अमिताभ बच्चन 4 करोड़ के लिए 102 नॉट आउट फिल्म में बने 102 साल के बुजुर्ग

7/7/2018 5:56:04 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऋषि कपूर की 102 नॉट आउट फिल्म ह्यूमन इंट्रेस्ट और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है। फिल्म के जरिए उन्होंने बुजुर्गों की लाइफ का एक डिफरेंट फॉर्मेट दिखाने की कोशिश की थी। फिल्म हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ इमोशनल भी करती है। इसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था। 

 

102 नॉट आउट फिल्म की कहानी 


फिल्म में अमिताभ ने एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहते है। इसमें उनका एक 75 साल का बेटा बाबूलाल भी है, जो उनके साथ ही रहता है। इस फिल्म में अमिताभ के किरदार की काफी तारीफ हुई थी। अमिताभ को इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। अमिताभ ने इस फिल्म के लिए 4.6 करोड़ लिए थे, वहीं ऋषि कपूर ने फिल्म के लिए 4.2 करोड़ लिए थे। बता दें कि ये फिल्म एक नॉवेल पर बेस्ड थी, जो बताती है कि एज सिर्फ एक नंबर है। 

 


 

Konika