Celebration Pics: दोस्त आनंद पंडित की खुशी के लिए अमिताभ बच्चन ने तोड़ी अपनी सालों पुरानी परंपरा, बर्थडे पर काटा केक
10/12/2021 11:09:16 AM

मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन ने 11 अक्तूबर को अपना 79वां सेलिब्रेट किया। एक्टर को सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिली। अमिताभ बर्थडे पर परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। एक्टर केक काटने और जश्न मनाने में विश्वास नहीं रखते। हालांकि, इस बार अमिताभ ने परंपरा को तोड़ा है और केक काटा है। अमिताभ ने दोस्त और प्रोड्यूसर आनंद पंडित के साथ केक काटा, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और कुछ आनंद ने शेयर भी की हैं।
तस्वीरों में अमिताभ व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। ऊपर से एक्टर ने कलरफुल जैकेट पहनी हुई है। वहीं आनंद ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं और आनंद एक्टर को केक खिला रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। इस खास मौके पर आंनद ने कहा- 'अमित जी को कुछ गिफ्ट देना मुश्किल है जो उनके कद के साथ न्याय कर सके लेकिन चेहरे की सफलता ने उन्हें बहुत खुश किया है और मुझे भी खुशी मिली है। ये फैक्ट कि है कि फिल्म को दुनिया भर के फैंस से मिला है, जो उनके जन्मदिन के साथ मेल खाता है, वह सिर्फ एक शांत और एक तरह से उनके लिए एक आदर्श उपहार है।'
आनंद ने आगे कहा- 'आमतौर पर वह इस खास दिन पर दीया जलाना पसंद करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने टीम की उत्सुकता को देखते हुए केक काटा। वह जिस तरह के व्यक्ति है, मुझे लगता है कि वह उन्हें निराश नहीं करना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि टीम उनको चेहरे और हमारे जीवन का हिस्सा बनने पर धन्यवाद देना चाहती है।'
बता दें आनंद ने हाल ही में अमिताभ के साथ फिल्म 'चेहरे' बनाई है। रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल