अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से कही ये बात

8/24/2022 7:00:38 AM

नई दिल्लीः अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बच्चन (79) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया। 
PunjabKesari
बच्चन ने लिखा, ''कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं... मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं।'' बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। 
PunjabKesari
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'रनवे 34' में अजय देवगन के साथ नजर आए थे और अब वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep


Recommended News

Related News