अमिताभ बच्चन और जया की शादी को 51 साल पूरे, पिता की इस शर्त पर एक्टर ने की थी वेडिंग

6/3/2024 2:24:51 PM

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की शादी को आज 51 साल पूरे हो गए हैं। आज कपल अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मना रहा है। फैंस और करीबी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए वेडिंग एनिवर्सरी की बधाइयां दे रहे हैं। तो आइए इस मौके जानते हैं कपल की शादी का सफर कैसा रहा।

PunjabKesari,अमिताभ बच्चन इमेज,अमिताभ बच्चन फोटो,अमिताभ बच्चन पिक्चर, जया बच्चन इमेज,  जया बच्चन फोटो, जया बच्चन पिक्चर


अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 03 जून 1973 को मुंबई में हुई थी। उन्हीं दिनों दोनों की फिल्म 'जंजीर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही थी। दोनों एक साथ छुट्टी मनाने के लिए लंदन जाना चाहते थे। यह बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को पसंद नहीं आई। उन्होंने अमिताभ से कहा था यदि छुट्टी मनाने जाना है तो पहले शादी कर लो फिर जाना।

PunjabKesari,अमिताभ बच्चन इमेज,अमिताभ बच्चन फोटो,अमिताभ बच्चन पिक्चर, जया बच्चन इमेज,  जया बच्चन फोटो, जया बच्चन पिक्चर

बताया जाता है कि इस शादी में केवल पांच बाराती शामिल हुए थे। अब कपल को प्यार से शादी के दिन बिताते पूरे 51 साल हो गए हैं। 

PunjabKesari,अमिताभ बच्चन इमेज,अमिताभ बच्चन फोटो,अमिताभ बच्चन पिक्चर, जया बच्चन इमेज,  जया बच्चन फोटो, जया बच्चन पिक्चर

काम की बात करें तो अमिताभ और जया ने जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, मिली, कभी खुशी कभी गम समेत कई हिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News