बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने पर बुरे फंसे Amitabh Bachchan और Anushka, दर्ज हुई शिकायत

5/16/2023 11:52:13 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महायानक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को हाल ही में मुंबई को सड़कों पर बाइक चलाते देखा गया। दोनों एक्टर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रही। हालाकिं, बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने पर यूजर्स एक्टर्स के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए बिग बी और अनुष्का के खिलाफ सवाल उठाए हैं। 

 

हेलमेट न लगाने की वजह से फंसे बिग बी और अनुष्का 
अनुष्का की वीडियो और अमिताभ बच्चन की फोटो सामने आने के बाद यूजर्स हेलमेट न पहनने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग को कलाकारों पर कार्रवाई की मांग की। यूजर ने कार्रवाई की मांग की और लिखा-'दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया है, प्लीज इसे नोट करें।' एक और शख्स ने लिखा, 'नो हेलमेट? 

 

मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब 
वहीं, इस पर मुंबई पुलिस का जवाब भी सामने आया है। उन्होंने बताया है कि कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामला ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha


Related News

Recommended News