father''s day spcl: अमिताभ-अजय ने पिता के नाम किया खास पोस्ट, सोनम और अनुष्का ने शेयर कीं अपने ''सुपरहीरो'' के साथ वाली तस्वीरें
6/21/2020 7:44:40 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 21 मई को दुनिया भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन को बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर सेलिब्रेट किया है। किसी स्टार ने अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की तो किसी ने अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए सेलिब्रेट किया। चलिए देखते हैं इस खास दिन पर स्टार्स के सोशल मीडिया पोस्ट...
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया और एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हमें पढ़ाओ न... रिश्तों की कोई और किताब... पढ़ी हैं पूज्य बाबूजी के चेहरे की... झुर्रियाँ हमने...!!'
अजय देवगन
एक्टर अजय देवगन ने भी इस खास मौके पर अपने पिता के साथ वाली एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'जिनसे हम प्यार करते हैं, वो दूर नहीं जाते। वह हर दिन हमारे आसपास घूमते हैं.. अदृश्य, अनसुने लेकिन हमेशा पास, अब भी प्यार करता हूं, हैप्पी फादर्स डे।'
सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पापा अनिल कपूर के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ ही एक लंबा चौडा पोस्ट भी लिखा। वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पापा के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने अपने पापा को कहा, मेरे लाइफ के सुपरहीरो फादर्स डे की शुभकामनाएं।
अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फादर्स डे अपने पिता के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उनसे जुड़ी यादों को याद किया है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ वाली दो खास तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में उनके पिता उनको चूमते नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखने में काफी प्यारी लग रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर