देखिए जेठालाल के बापूजी का रॉकिंग स्टाइल... जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता और टोपी लगाए नजर आएं AMIT BHATT

7/3/2023 4:25:23 PM

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी सभी के फेवरेट हैं। शो में जेठालाल के बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट का नया अंदाज आपको हैरान कर देगा। हाल ही में अमित भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो अपलोड की है, जिसे देख कर हर किसी के होश उड़ गए हैं।

जी हां, शेयर की गई फोटो में बापूजी यानी की अमित भट्ट रॉयल एनफील्ड पर बैठे नजर आ रहें हैं। इस फोटो में अमित भट्ट जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने कैरेक्टर के लुक को जींस के साथ मैच किया है। एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी इस पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- Chachaji on Davidson। बता दें कि सचिन श्रॉफ शो में तारक मेहता का रोल निभा रहें हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

बात करें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की तो शो विवादों में बना हुआ है। दरअसल, शो में काम करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया था और शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे। इसके बाद एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी शो के मेकर्स पर कई सारे आरोप लगाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi


Related News

Recommended News