बिहार चुनावः प्रचार कर लौटीं अमीषा पटेल ने LJP उम्मीदवार पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं-मेरा रेप हो सकता था

10/28/2020 11:52:17 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार चुनाव की चर्चा जोरों पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कई उम्मीदवारों ने स्टार्स को बुलाया था। वहीं ओबरा सीट के लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने प्रचार के लिए एक्ट्रेस अमीषा पटेल को बुलाया था। अमीषा इस प्रचार में शामिल तो हुईं, लेकिन वहां से लौटने के बाद एक्ट्रेस ने डॉक्टर चंद्रा पर बड़े आरोप लगाए हैं। अब अमीषा का ये ऑडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


अमीषा पटेल ने आरोप लगाते हुए कि डॉक्टर प्रकाश चंद्रा पर ने मुझे जबरन चुनाव प्रचार करने के लिए ब्लैकमेल किया। एक्ट्रेस ने बताया, जहां चुनाव प्रचार होना है वह जगह पटना के नजदीक है लेकिन ओबरा वहां से काफी दूर था। मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। जब मैंने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें इसी गांव में अकेला छोड़कर चले जाएंगे। आप यहीं अकेली मर जाएंगी।'

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, प्रकाश चंद्रा ने उनसे जबरन भीड़ के बीच जाने के लिए कहा था। चुनाव प्रचार के दौरान वहां हजारों लोगों की भीड़ थी जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा रेप भी हो सकता था। प्रचार के बाद मैं 8 बजे के करीब वापस अपने होटल पहुंची।

PunjabKesari


प्रचार का अनुभव बताते हुए अमीषा ने बताया कि वो बहुत ही बुरे अनुभव से गुजरी हैं। चुनाव प्रचार के बाद वो होटल में न तो ढंग से कुछ खा सकीं और न ही ठीक से सो सकीं। एक्ट्रेस बोलीं, जो व्यक्ति चुनाव जीतने से पहले मेरी जैसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं वह चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। प्रकाश चंद्रा बेहद झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News