सलमान के फैंस ने अमाल मलिक को किया ट्रोल, सिंगर ने ट्वीट कर दिया करारा जवाब
8/25/2020 10:56:45 AM

मुंबई. बॉलीवुड में आए दिन स्टार्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हैं। दरअसल अमाल ने एक इंटरव्यू में कह दिया वह शाहरूख खान के फैन हैं इस बात को सुनकर सलमान खान के फैन भड़क उठे और उन्होंने अमाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि सलमान ने अपनी फिल्म जय हो से अमाल को पहला ब्रेक दिया था। इस कारण से फैंस भड़क गए।
अमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है। यह सब शाहरुख खान को फेवरेट एक्टर बताने से शुरू हुआ और यह बेवकूफ पागल हो गये। मैं सलमान खान की इज्जत करता हूं। उन्होंने मुझे लॉन्च किया था। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके फैंस की बदतमीजी बर्दाश्त करूंगा।'
अमाल को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाकई देखकर चौंक गए अमाल मलिक। लड़कियों के लिए भी ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग। आपने तो उन ट्रोलर्स से भी बदतर भाषा का इस्तेमाल किया। कभी किसी सेलिब्रिटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी थर्ड क्लास एक्टिविटी करते नहीं देखा।' ट्रोलर्स यहीं नहीं रूके और उन्होंने अमाल को गालियां देना शुरू कर दिया।
ये सब देखकर अमाल का पारा चढ़ गया और उन्होंने गालियों के बदले गाली देना शुरू कर दिया। कई घंटों तक ट्विटर पर ये बवाल चलता रहा। इसके बाद अमाल ने एक ट्वीट किया, '- यह देखकर अच्छा लगा कि भाईटार्ड्स मेरे ट्वीट को रिपोर्ट कर रहे हैं और अपने डिलीट कर रहे हैं। उम्मीद है, लोग इससे कुछ समझ पाएंगे कि आप लोगों को उनकी पसंद बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। आपकी अपनी है, मेरी अपनी है। कितने बार लिखना पड़ेगा। पता नहीं। लगता है, यह लोग थकते नहीं बेइज्जत होकर भी।'
एक फैन ने ट्वीट किया, जब टैलेंट हो तो कोई किसी का करियर खत्म नहीं कर सकता। पहले जो भी हुआ होगा लेकिन अब सब टैलेंट का समर्थन कर रहे हैं। अमाल आप में बहुत टैलेंट है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। इसके जवाब देते हुए अमाल ने लिखा, 'नहीं नहीं यहां टैलेंटेड लोगों का ही करियर खत्म होता है, पर चलेगा, बॉलीवुड में चाटकर काम नहीं करना। न कभी किया है न करेंगे।'
बता दें कि अमाल मलिक म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं। अमाल के भाई अरमान मलिक भी मशहूर गायक हैं। अमाल ने हुआ है आज पहली बार, सब तेरा, बोल दो न जरा, कौन तुझे जैसे गानों में संगीत दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

हत्या में बदला नाबालिग लड़के के अपहरण का मामला, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड