बॉलीवुड में होती हैं गुटबाजी, तलवे चाटना और पॉवरप्ले जैसी चीज़ें, प्रियंका के खुलासे के बाद बोले अमाल मलिक-''हर रोज इसका सामना करता हूं''
3/29/2023 12:58:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए और बताया कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ हॉलीवुड का रुख क्यों किया। कंगना ने जो बॉलीवुड में अपनी आप बीती बताई है, उसके बाद वह लगातार चर्चा में बनी हुईं है। उनके बयान के बाद कई सेलेब्स उनके स्पोर्ट में आ गए हैं। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक ने प्रियंका का समर्थन करते हुए कहा कि यही वजह है, वो ज्यादा बॉलीवुड फिल्में नहीं करते।
अमाल ने प्रियंका के इंटरव्यू से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा- यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं हर रोज सामना करता हूं। जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं ज्यादा बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं करता, अब आप समझ गये होंगे। बॉलीवुड में गुटबाजी, तलवे चाटना और पावरप्ले की सच्चाई जल्दी-जल्दी सामने आनी चाहिए। देखिए, इतनी शानदार महिला के साथ उन्होंने क्या करने की कोशिश की।
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन खुलासा किया था कि मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक किनारे कर दिया गया था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन हो रही थी, मैं इस तरह का खेल खेलना नहीं जानती हूं इसलिए मैं उनकी राजनीति से थक गई थी और मैंने फैसला किया कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।
वहीं, अमाल मलिक की बात करें तो वह जाने-माने संगीतकार अनु मलिक के छोटे भाई डब्बू मलिक के बड़े बेटे हैं। अमाल ने 2014 में सोहेल खान की फिल्म जय हो से बतौर म्यूजिक कम्पोजर डेब्यू किया था। अब तक वह कई हिट सॉन्ग दे चुके हैं। अब वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का संगीत दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता