Aly बचपन के दोस्त Asim संग पूरा करने जा रहे अपना सबसे बड़ा सपना, ट्वीट कर दी जानकारी
3/20/2023 11:29:32 AM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर अली ने एक गुड न्यूज शेयर की है, जिसे जान उनके फैंस काफी खुश हैं।
आसिम रियाज के साथ उमराह पर जाएंगे अली
अली गोनी जल्द ही अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। खास बात ये है कि वह यह सपना अपने बचपन के दोस्त और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के साथ पूरा करने वाले हैं। दरअसल, अली ने बताया है कि वह इस बार उमराह के लिए साउदी अरब जा रहे हैं। एक्टर ने ट्वीटर पर मक्का की फोटो शेयर कर लिखा- “इंतजार नहीं कर सकता। ये मेरा सबसे बड़ा सपना था। अल्हम्दुलिल्लाह... मेरा पहला रोजा मक्का में... अल्लाह सबको ये मौका दे... अमीन और अपने बचपन के दोस्त आसिम रियाज के साथ अपना पहला उमराह करके बहुत खुश हूं।”
Can’t wait 🥺🥺🥺 this was my biggest dream allhamdulillah… My first roza in Mecca 🤲🏻🤲🏻.. Allah sab ko yeh mauka de. Ameen 🫶🏻 And so happy doing my first umrah with my childhood buddy @imrealasim pic.twitter.com/7wWncsk0xB
— Aly Goni (@AlyGoni) March 19, 2023
जल्द टीवी पर वापसी करेंगे अली गोनी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली गोनी काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार ‘बिग बॉस 14’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री देखा गया था। हालांकि, ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वह उमराह परफॉर्म करने के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा था, “मैं छोटे पर्दे से ब्रेक पर हूं। मैं जल्द ही उमराह के लिए जा रहा हूं और वापस आने के बाद सही अवसर की तलाश करूंगा।”
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?