सरकार का फैसलाः अब 18 साल से ऊपर सबको लगेगी कोरोना वैक्सीन, आलिया से लेकर तमन्ना भाटिया ने जाहिर की खुशी
4/20/2021 1:23:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने 18 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। अब 1 मई से देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लग सकेगा। हालांकि अभी तक सिर्फ 45 के ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। अब सरकार के इस फैसले का बॉलीवुड ने दिल खोलकर स्वागत किया है। आलिया भट्ट और तमन्ना भाटिया से लेकर करीना और स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सबको इसकी जानकारी दी है और बताया कि अब 1 मई से 18 साल से ऊपर हर कोई वैक्सीन लगवा सकेगा।
'आर्टीकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- चलो अब 1 मई से जुगाड़ लगाओ वैक्सीन का।
कोरोना से जूझ चुकी तमन्ना भाटिया ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना की।
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 1 मई से 18 साल की उम्र से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीन शुरू हो रहा है। अब हर कोई कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।
वहीं रितेश देशमुख ने लिखा- 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को कोरोना वैक्सीनेशन की इजाजत देना एक सराहनीय कदम है।
सोनचिढ़िया फिल्म के एक्टर रणवीर शौरी ने भी सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया।
अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाली सिंगर सोना मोहपात्रा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल