'गंगूबाई काठियावाड़ी' के डायलॉग की नकल करने वाली बच्ची के वायरल वीडियो पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी- अगर उनके माता-पिता को दिक्कत नहीं तो...
2/23/2022 5:34:51 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म बहुत जल्द यानि इस शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले आलिया जमकर फिल्म को प्रमोट कर रही हैं और इसका विरोध कर रहे लोगों की सारी आशंकाएं को दूर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। बीते दिनों कंगना रनौत ने फिल्म से आलिया के डायलॉग की नकल करने वाली छोटी लड़की के वीडियो पर आपत्ति जताई थी, जिसका हाल ही में मिस भट्ट ने जवाब दिया है।
हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में आलिया भट्ट ने उस छोटी लड़की के वायरल वीडियो की आलोचना को लेकर कहा- उन्हें ये आपत्तिजनक नहीं लगा और इसे उत्साह में बनाया गया था। मुझे लगा कि ये बहुत प्यारा है। मैं ये मान रही हूं कि ये किसी बुजुर्ग की देखरेख के बिना नहीं हुआ। अगर माता या पिता या बहन को इससे दिक्कत नहीं है तो मुझे नहीं लगता है कि हम लोगों को इससे कोई समस्या होनी चाहिए।'
बता दें, बीते दिनों फिल्म में आलिया भट्ट के डायलॉग की नकल करने वाली छोटी लड़की वीडियो की आलोचना करते हुए कंगना ने कहा था, 'सरकार को ऐसे सभी माता-पिता के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेना चाहिए जो एक ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं जो एक मशहूर वेश्या और उसके दलाल की बायॉपिक है जिन्होंने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई की थीं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी कृपया इसमें दखल दें।'
कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था- 'क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलॉग्स बोलते हुए सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए? क्या इस उम्र पर इसे कामुक दिखाया जाना ठीक है? ऐसे सैकड़ों और भी बच्चे हैं जिनका ऐसे इस्तेमाल किया जा रहा है।'
जानकारी के लिए बता दें संजय लीला भंसाली का डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा, शांतुन महेश्वरी, हुमा कुरैशी और जिम सारभ अहम किरदार में नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

हिमाचल में आज से सभी जिलों में वाहनों के VIP नंबरों की लगेगी ऑनलाइन बोली