First Month Anniversary:आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर संग Mushy तस्वीरें, एक-दूजे की बाहों में कुछ यूं खोया नजर आया कपल
5/14/2022 1:43:20 PM

मुंबई: पांच साल की डेटिंगे के बाद बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने बीते महीने शादी रचाई। आलिया और रणबीर14 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी मुंबई के वास्तु भवन में हुई, जहां आलिया और रणबीर दोनों के पास अलग-अलग अपार्टमेंट हैं। वहीं अब कपल की शादी को 14 मई को 1 महीना हो गया है। शादी की वन मंथ एनीवर्सरी पर कपूर खानदान की बहू ने पति रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और अपनी सालगिरह मनाती नजर आईं।
आलिया भट्ट ने बैक टू बैक तीन तस्वीरें अपनी एक महीने की सालगिरह पर शेयर की। पहली तस्वीर में वह रणबीर के गले में बाहें डाल उन्हें प्यार से निहारती दिख रही हैं। ये तस्वीर कपल की मेहंदी सेरेमनी की है।
दूसरी तस्वीर कपल की रिस्पेशन पार्टी हैं। इसमें रणबीर आलिया को बाहो में जकड़े नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर भी रिस्पेशन पार्टी की हैं। इन तस्वीरों के साथ आलिया ने कई इमोजी कैप्शन में डाली हैं।
गौरतबल है कि आलिया और रणबीर कपूर ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की। दोनों ने किसी वेडिंग डेस्टिनेशन को नहीं बल्कि अपने घर वास्तु को शादी के लिए चुना। इस शादी में कपूर और भट्ट फैमिली ने शिरकत की।शादी के बाद दोनों ने वास्तु अपार्टमेंट में ही रिसेप्शन पार्टी रखी। जहां शाहरुख खान, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा से लेकर तमाम बॉलिवुड स्टार्स पहुंचे थे।
काम की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर, धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। ये पहली बार है जब रणबीर आलिया बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका के गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन से की मुलाकात

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां