कुंभ में उमड़ी भीड़ देख भड़की आलिया भट्ट की मां सोनी,बोलीं-''ये तो ऐसा जैसे हे कोविड आओ न दोस्त,भगवान खुद तुमको न्योता दे रहे हैं''

4/14/2021 3:48:07 PM

मुंबई: जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर ने भयानकर रूप धारण किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ  कुंभ मेले का शाही स्नान और चुनावी रैलियां भी हो रही हैं. लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

PunjabKesari

कुंभ मेले में उमड़ी भीड़ देख कई लोग परेशान हो रहे हैं। इस भीड़ ने सरकार पर कई तरह से सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इश पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-ये कुछ ऐसा है...हे कोविड...आओ न हमारे दोस्त, भगवान खुद तुमको न्योता दे रहे हैं! मेरा मतलब है कि इस तरह भारत कैसे कोविड वायरस से छुटकारा पाएगा डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर लोगों का इलाज कर रहे हैं इस तरह की चूक को कैसे हैंडल कर पाएंगे?
PunjabKesari

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी इस शाही स्नान से पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। उन्होंने शाही स्नान से जुड़ी तस्वीर शेयर की,जिसमें भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने भीड़ को कोरोना एटम बम बताया है। उन्होंने लिखा-'जिस चीज को आप देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना एटम बम है।मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि इस वायरल एक्सप्लोजन का जिम्मेदार आखिर कौन होगा।' राम गोपाल वर्मा, सोनी राजदान के अलावा ऋचा चड्ढा, देवोलीना भट्टाचार्या और स्वरा भास्कर भी महाकुंभ में उड़ रही कोरोना गाइडलेंस की धज्जियों पर अपना रिएक्शन दे चुकी हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News