हाथ में वाइन का गिलास थाम खूब थिरकी नई दुल्हनिया आलिया,माथे पर बिंदी..मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर सजाए खूब जचीं नई Mrs Kapoor
4/19/2022 12:26:09 PM

मुबंई: बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 को अपने घर वास्तु में शादी रचाई। कपल ने अपने करीबियों और दोस्तों के बीच फेरे लिए। शादी के तुरंत बाद आलिया ने अपनी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया।
शादी की तस्वीरों के बाद आलिया ने अपनी और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी फोटोज शेयर की। वहीं अब आलिया-रणबीर की शादी से जुड़ी रस्मों की कुछ और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में नई नवेली दुल्हन आलिया अपना सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
सामने आईं तस्वीरों में आलिया हाथ में वाइन का गिलास थाम अपनी ब्राइमडमेड के साथ थिरकती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो आलिया रेड सूट में खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, गोल्ड कड़ों, मांग टीके से लुक को कंप्लीट किया। मांग में सजा सिंदूर उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। तस्वीरों में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका मंगलसूत्र। आलिया ने आलिया ने गले में बेहद बारीक मंगलसूत्र पहना था जिसके डिजाइन का उनके लाइफ पार्टनर रणबीर से खास कनेक्शन है।
आलिया के इस मंगलसूत्र में infinity का साइन बना हुआ था जिसे अगर सीधा करके देखे तो वह नंबर 8 दिखता है। यह रणबीर का लकी नंबर है। सभी जानते हैं कि रणबीर 8 नंबर को लेकर कितना पजेसिव हैं। रणबीर के 8 नंबर के प्रति इसी प्यार के कारण आलिया भी इस नंबर को अपना लकी चार्म मानने लगी हैं। मंगलसूत्र में गोल्ड चेन के साथ बस एक मोती लटका हुआ था।
बता दें कि आलिया ने अपने ब्राइडल लुक को रणबीर के लकी नंबर 8 से कंप्लीट किया था। उनकी मेहंदी के डिजाइन, कलीरे तक में infinity का साइन बना हुआ था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

Importance of Water in Pooja Room: शुभ है पूजा घर में जल रखना, जानें क्या कहते हैं शास्त्र