इस फिल्म में Kriti Sanon की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुईं Alia, जमकर की तारीफ
7/8/2022 3:34:30 PM

नई दिल्ली। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मिमी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कृति सेनन ने जनता को चौंका दिया था। ऐसे में रिलीज़ के लगभग एक साल बाद भी कृति को उनकी फिल्म के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं। बता दें, इस फिल्म की स्टार कृति थीं। अब खूबसूरत आलिया भट्ट ने कृति को फिल्म में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा है। दरअसल चैट शो के दौरान जब करण जौहर ने आलिया से आखिरी फिल्म या प्रदर्शन के बारे में पूछा जिसने उन्हें चौंका दिया? तो इस पर आलिया ने तुंरत ही जवाब देते हुए कहा, ''कृति सेनन इन मिमी'', जिस पर करण भी राजी हो गए।
बता दें, फिल्म में कृति ने यंग वुमेन मिमी राठौर का किरदार निभाया था, जो मिमी में एक फॉरेन कपल के लिए सरोगेट मां बनने का ऑप्शन चुनती है। कृति की इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया था, जबकि एक्ट्रेस को फिल्म में अपने रोल के लिए IIFA में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। फिलहाल कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ सुपरबिजी हैं जिसमें आदिपुरुष, शहजादा, भेड़िया और गणपथ शामिल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया