तुनिषा शर्मा की मौत के बाद ''अली बाबा'' के सेट पर हुआ पूजा-पाठ, 24 दिनों बाद फिर से शुरू हुई शूटिंग

1/17/2023 3:26:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उसे पूरी तरह सील कर दिया गया था। हालांकि, अब 24 दिनों बाद शो के कास्ट और क्रू सेट पर वापस लौट आए हैं। हालांकि, शूटिंग से पहले सेट पर पूजा-पाठ किया गया और उसके बाद काम शुरू किया गया। पूजा पाठ के साथ ही शो में कई बदलाव भी किए गए हैं।

 

शो में सिमसिम का किरदार निभाने वाली सायंतनी घोष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऑरिजनल सेट पर लौटना इतना आसान काम नहीं था, लेकिन यही वक्त की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। हमें बीती रात ही पता लगा कि हम वापस पुराने सेट पर शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जो कुछ भी हुआ उसे भुला पाना वाकई बहुत ही मुश्किल है।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा, 'काफी अलग-अलग फीलिंग्स और इमोशंस हैं, हम सभी तुनिषा को मिस कर रहे हैं। मैं समझती हूं कि पुराने सेट पर लौटना हमारी जरूरत है क्योंकि इस वजह से शो को नुकसान हो रहा है। हालांकि, प्रड्यूसर्स जितना कर सकते थे उतना उन्होंने इसे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन अब जो सीन्स हैं उसके लिए यहां लौटना बेहद जरूरी था। लोकेशन में हमको बहुत कॉम्प्रोमाइज करके चलना पड़ रहा था।'

PunjabKesari

 

सायंतनी ने बताया कि जिस मेकअप रूम को तुनिषा और शीजान इस्तेमाल किया करते थे उसे क्राइम सीन की वजह से सील कर दिया गया है। प्रॉडक्शन हाउस हर कोशिश कर रही है कि हम सेट पर कम्फर्टेबल महसूस करें और वे कोशिश कर रहे हैं कि सेट पर पॉजिटिविटी वाला माहौल रहे।'

 

बता दें,  ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर, 2022 को सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद शो के लीड एक्टर शीजान खान सलाखों के पीछे हैं। एक्टर की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। ऐसे में शो मेकर्स ने लीड एक्टर को रिप्लेस करने का फैसला किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News