''अपनी फीस 30-40% कम करूंगा''अब अक्षय कुमार नहीं लेंगे 100 करोड़ फीस,बोले- ''दर्शकों के पास है सीमित पैसा''

11/14/2022 10:52:06 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के  'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। साल में उनकी 4 से 5 फिल्में रिलीज होती रहती हैं।  साल में चार से पांच फिल्में देने वाले अक्षय सभी के चहेते हैं। हालांकि बैक टू बैक फिल्में देने वाले अक्षय कुमार के लिए ये साल बेहद खराब साबित हुआ। अक्षय कुमार की जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, सभी फ्लॉप हो गई। उनका जादू बॉक्स ऑफिस पर कतई नहीं चला।

इन सबके बावजूद भी  उन्होंने अपनी फीस में कोई कोताही नहीं बरती। 100 करोड़ से 135 करोड़ तक चार्ज किया। लेकिन अब वह कह रहे हैं कि इसमें वह कटौती कर देंगे। दरअसल,अक्षय कुमार हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में मौजूदा जो चीजें हैं उन्हें बदलने की जरूरत है और उनको फिर से शुरू करना चाहिए। अगर वह दर्शकों को वापस चाहते हैं तो। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की लागत कम करने पर भी जोर दिया।

अक्षय कुमार ने कहा-'ऐसी और भी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें करने की जरूरत है और सिर्फ एक्टर्स को ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स और थिएटरों को भी। मैं आपको बताता हूं कि मैं अपनी फीस 30-40% कम करना चाहता हूं। थिएटर्स को यह समझने की जरूरत है कि अभी मंदी का समय भी है। दर्शकों के पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए सीमित पैसा है। वह इस पर इतना खर्च नहीं कर सकते। सब कुछ बदलना होगा।'

अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्में करने पर कहा- 'मुझे एक बात बताओ। क्या कोई भी इंसान यहां ऐसा है जो अपने बच्चों को काम करने पर पूछता है कि इतना काम क्यों कर रहे हो? लोग पूछते हैं कि इतना जुआ क्यों खेलते हो? इतना क्यों पीते हो? अगर नहीं तो फिर जब कोई ज्यादा काम कर रहा है तो कौन पूछता है इस बारे में? अभी तक जितनी फिल्में कर रहा था आगे भी करते रहूंगा।'

Content Writer

Smita Sharma