Sad! ''दिल एक ही समय में भारी और खाली..प्यारे डाॅग Cleo के निधन पर इमोशनल हुईं ट्विंकल,अक्षय बोले-''तुम आज हमारे दिल एक हिस्सा अपने साथ ले गए''
3/8/2022 12:03:48 PM

मुंबई: बी-टाउन स्टार्स बेहद ही पेट लवर हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने कोई न कोई जानवर पाल कर रखा है। वह आए दिन अपने पालतू जानवरों के साथ अपनी मस्ती करते की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के पास भी एक प्यारा डाॅग था जिसका नाम Cleo था।
कपल अक्सर के साथ Cleo खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है लेकिन अब अक्षय का ये प्यारा दोस्त हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ दिया है। आज सुबह ही अक्षय के पेट डाॅग Cleo का निधन हो गया। अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पेट डाॅग को अलविदा कह गए।
अक्षय कुमार ने अपने पेट डाॅग के साथ तस्वीरें शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। अक्षय ने लिखा-'वे कहते हैं कि कुत्ते हमारे दिलों पर पंजा के निशान छोड़ते हैं। तुम आज हमारे दिल एक हिस्सा अपने साथ ले गए। वहां आराम करो, क्लियो। तुम याद आओगे।'
वहीं ट्विंकल ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर कर डाॅग को विदाई दी। ट्विंकल ने लिखा-'हमारी खूबसूरत क्लियो का निधन हो गया। हमारे पास उसके 12 साल हैं। मुझे नहीं पता कि दिल एक ही समय में भारी और खाली कैसे महसूस कर सकता है लेकिन ऐसा होता है।'
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में लाइनअप में हैं। अक्षय कुमारमानुषी छिल्लर के साथ 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे। उनके पास 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु' और 'OMG 2' सहित कई फिल्मों मे नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन