अपने साले की डेब्यू फिल्म ब्लैंक में अक्षय ने गाया गाना

4/11/2019 1:11:02 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आजकल काफी सुर्खियों में चल रहें हैं। अक्षय अपने साले करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) की डेब्यू फिल्म ब्लैंक में एक स्पेशल सॉन्ग करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अक्षय ने इस गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय ने इस सॉन्ग की एक फोटो इंस्टा पर शेयर की है। इसमें अक्षय के साथ करण भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है- 'क्या आप तैयार हैं??  मैं कुछ खास लेकर आ रहा हूं।'
 

बता दें डेब्यू फिल्म में करण कपाड़िया को सनी देओल का साथ मिला है। इस गानें की बात करेंत तो सॉन्ग को आर्को ने कंपोज किया है। सोमवार को मुंबई के स्टूडियो में इस खास गाने की शूटिंग हुई। खबर को कंफर्म करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ''करण ने अपने डेब्यू के लिए अलग रास्ता चुना है। मुझे उसपर गर्व है। करण के साथ ये सॉन्ग करना मेरी तरफ से उसे गुड लक कहने का एक तरीका है।''
 

 

Pawan Insha