Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही कछुए की चाल चली अक्षय कुमार की ''सम्राट पृथ्वीराज'', कमाए सिर्फ इतने करोड़
6/4/2022 4:37:00 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बीते शुक्रवार यानि 3 जून को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, इस फिल्म से जैसी मेकर्स को उम्मीद थी, उस पर यह खरी उतरती दिखाई नहीं दे रही। हाल ही में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का खुलासा भी अब हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, इसने उससे कम कमाई की है। सम्राट पृथ्वीराज ने अपने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है।
TOP 4 - *Day 1* Biz - 2022 Release…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr [non-holiday]
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #SamratPrithviraj ₹ 10.70 cr [non-holiday]
4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr [non-holiday]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/T0g57DLFZn
बता दें, बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह पहले दिन 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करेगी। अब देखना यह होगा फिल्म अपने एक हफ्ते में कितनी कमाई करती है।
अन्य खबर के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से भी कम लोग देखने जा रहे हैं।
बता दें, सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर नजर आई हैं। इसके अलावा एक्टर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी ने किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

अमेरिका अडिग व अखंड है: बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा

यूक्रेन-रूस युद्ध: अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी

गुब्बारा नष्ट किए जाने पर चीन ने कहा- ‘मजबूती से अपने हितों की रक्षा करेंगे’

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन