मुंबई पर मंडरा रहे ''निसर्ग'' तूफान से डरीं प्रियंका-हिना की लोगों को चेतावनी,अक्षय बोले-''2020 रह-रहकर परेशान कर...
6/3/2020 11:41:43 AM

मुंबई: देश के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा है। अभी लोग कोरोना और चक्रवाती तूफान अम्फन से लड़ ही रहे थे कि अब एक और तूफान भारत में दस्तक दे रहा है। चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) तेजी से महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान के असर से अगले 12 घंटों में 100 से 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के अलावा भूस्खलन भी हो सकता है। इस तूफान के चलते मुंबई में अलर्ट कर दिया गया है। वहीं मुंबई पर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के खतरे को देखते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी चिंता जताते हुए लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की बात कही है। इस बारे में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर लोगों से सरकार और स्थानीय प्रशासन के बताए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
प्रियंका चोपड़ा
अमेरिका में रह रही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में लगातार दो ट्वीट किए और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। पहले ट्वीट में पीसी ने लिखा-' 'ये साल बेहद निर्दयी साबित हो रहा है। कृपया सभी छत के अंदर रहें, सावधानी बरतें और उल्लिखित दिशा-निर्देशों का पालन करें। कृपया सभी सुरक्षित रहें।'
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने लिखा- '#निसर्ग तूफान मुंबई की ओर आ रहा है, मेरी मां और भाई को मिलाकर दो करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों का मेरा प्यारा घरेलू शहर। 1891 के बाद से अब तक मुंबई ने इतने गंभीर चक्रवाती भूस्खलन का सामना नहीं किया है और ऐसे समय में जब दुनिया इतनी हताश है, यह विशेष रूप से विनाशकारी हो सकता है।'
अक्षय कुमार
इस तूफान को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है।अक्षय ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय वीडियो में कह रहे हैं- 'बारिश हो रही है आज मुंबई में। हर साल इस मौसम का इंतजार रहता है पर 2020 अलग-सा साल है, अजीब-सा साल है। रह-रहकर परेशान कर रहा है, बारिश का मजा भी इतमिनान से नहीं लेने दे रहा। रिमझिम फुवांरों के साथ तूफान भी पीछे-पीछे आ गया।
The much-awaited Mumbai rains are here but this year we have an uninvited guest, #CycloneNisarga! In case it does hit us, here are some precautions shared by @mybmc, we will get through this as well. Praying for everyone’s well-being 🙏🏻 pic.twitter.com/M1nlPUW4ua
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 2, 2020
भगवान की अगर कृपा रही तो हो सकता है तूफान यहां आए ही ना या हो सकता है कि तूफान की स्पीड इतनी ना हो पर अगर आ गया तो भी हम मुंबईकर घबराने वालों में से नहीं है।अपनी सुरक्षा की तैयारियों में जुट चुके हैं।'अक्षय ने आगे कहा-'हां कुछ जरूरी कदम है, जो बीएमसी ने पूरी लिस्ट जारी की है, हां बस पालन करेंगे और इस तूफान से डटकर मुकाबला करेंगे। सबसे पहले- घर से बाहर ना निकलें, समुद्र किनारे ना जाएं। बाहर हैं, तो सुरक्षित जगह पर शरण लें।घर में जरूरत ना हो, तो गैस और लाइट बंद रखें। गमलों को कस के बांधें या घर में रखें।'
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान भी सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को 'निसर्ग' साइक्लोन से जुड़ी जानकारी दे रही हैं। इस दौरान हिना लगातार दुआ मांगने में भी जुटी हुई हैं। हिना के चेहरे पर डर साफ दिख रहा है, लेकिन इस डर को खत्म करने के लिए ही हिना ने भगवान से प्रार्थना की है। हिना खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर घर से बालकनी की एक तस्वीर शेयर की है। हिना खान ने कुछ जरुरी गाइडलाइन्स भी फैंस के साथ शेयर की हैं। इसके साथ ही हिना खान ने लोगों को अफवाहों पर ना ध्यान देने की भी सलाह दी है।
बता दें कि अरब सागर से उठा डीप डिप्रेशन मंगलवार को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस तूफान का नाम 'निसर्ग' है जो 13 किमी/घंटे की रफ्तार से महाराष्ट्र के तट की ओर बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच महाराष्ट्र में रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट से 110 किमी/घंटे की रफ्तार से टकराएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात