'अंग्रेजों जैसा काम मत करो' बॉलीवुड VS साउथ डिबेट पर बोले अक्षय कुमार-'साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया कहना बंद करें'

5/21/2022 9:28:06 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जिन्होंने साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक में बनाए हैं।हर इंडस्ट्री को उन्होंने सपोर्ट किया है और उसकी ग्रोथ का हिस्सा रहे हैं। वहीं अब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड VS साउथ की डिबेट पर अपनी राय रखी। बीते कई दिनों से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप ने जब विवादित बयान दिया था तब अजय देवगन ने ट्विटर पर उन्हें करारा जवाब दिया था। उसके बाद से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री आपस में जुबानी जंग में उलझे हुए हैं।

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा एक-दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में लगे हैं। अब इस मुद्दे पर अक्षय कुमार ने अपनी राय रखी। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि वे आपस में बांटने वाली किसी भी हरकत पर यकीन नहीं करते हैं।

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा- 'देश को बांटना बंद करें। साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया कहना बंद करें। अगर वे कुछ कह रहे हैं तो आप क्यों कुछ कह रहे हैं।वे क्या बोलते हैं उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि यह भारतीय फिल्म जगत है। मेरी कामना तो यही है कि उनके साथ-साथ हमारी भी फिल्में चलें।'

उन्होंने आगे कहा-'आज जैसा हो रहा है, वैसा आजादी के समय भी घटा था। यही अंग्रेजों ने भी किया था। उन्होंने साउथ इंडिया, नॉर्थ इंडिया, ईस्ट इंडिया में देश को बांट दिया था। उनके जैसा काम मत करो। वे क्या बोलते हैं उससे मैं प्रभावित नहीं होता। मैं सिर्फ अपनी सोच और एक्शन पर गौर करता हूं।'

अपनी बात जारी रखते हुए अक्षय कुमार ने कहा- 'मुझे याद है मैं तब से फिल्मों में काम कर रहा हूं जब पूरी फिल्म की बजट 15 लाख रुपए होती थी और आज 250 से 400 करोड़ में फिल्में बन रही हैं। इसमें उनका भी हाथ है और हम भी शामिल हैं। लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि जो इन दिनों डिवाइड की बातें शुरू हुई हैं बहुत ही निराशाजनक है। हमें बांटना बंद करें।इसके पीछे जरूर कोई हाथ है जो यह सब बांटना चाहता है। हमें उससे सतर्क रहने की जरूरत है।'

 

आखिर में अक्षय ने कहा- 'ओह माय गॉड मेरी ही थी तेलुगू में बनाई उनकी भी चली। 'राउडी राठौर' उनकी बनाई हुई थी मैंने बनाई, हमारी भी चली। क्या परेशानी है, क्यों हो जाती है परेशानी? रीमेक क्रिएट करने में क्या प्रॉब्लम है?'

 

काम की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' जल्द रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में वह मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगे।इसके अलावा वह इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' में भी नजर आएंगे। अक्षय इन फिल्मों के अलावा 'गोरखा', 'ओएमजी 2', 'रक्षा बंधन', 'मिशन सिंड्रेला' और 'राम सेतु' जैसी मूवीज में काम कर रहे हैं।

Content Writer

Smita Sharma