शिखर धवन के दर्द का साथी बने अक्षय कुमार, बोले-एक पिता के रूप में बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं

12/29/2023 11:05:48 AM

मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन इस समय बेहद ही मुश्किलों भरे दौर से गुजर रहे हैं। शिखर धवन प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ में बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ उन्हें  टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के कप्तान जरूर हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी ठीक नहीं चल रही है। शिखर धवन का हाल ही में पत्नी आयशा मुखर्जी से उनका तलाक हुआ है।

पत्नी से अलग होने के बाद धवन अपने बेटे जोरावर से एक साल से नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में उन्होंने जोरावर के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट किया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में धवन ने कहा कि उन्हें उन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है जहां से वो अपने बेटे से जुड़ सकते थे। धवन ने यह सीधे तौर पर अपनी पत्नी आयशा के ऊपर आरोप लगाया। वहीं अब धवन के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया।

 

अक्षय कुमार शिखर धवन के दर्द का साथी बने और लिखा-'वास्तव में इस पोस्ट को देखकर मैं भावुक हो गया हूं। एक पिता के रूप में, मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है। हौसला रख शिखर...हममें से लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि आप जल्द ही अपने बेटे से मिलें। भगवान भला करें।'

शिखर धवन ने पोस्ट में लिखी थी ये बातें

शिखर धवन ने इंस्टा पर बेटे संग वीडियो काॅल करते का एक पुराना स्क्रीनशाॅट शेयर किया है। इसके साथ उन्होेंने लिखा-'जोरावर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! साल भर हो गया है, जब मैं तुम्हें आखिरी बार मिला था और अब तो मुझे लगभग तीन महीने से हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए यही तस्वीर दोबारा डालकर मैं तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। भले ही मैं सीधे तौर पर तुम्हारे साथ नहीं जुड़ सकता, मैं टेलीपैथी के जरिए तुम्हारे साथ जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और बड़े हो रहे हो।'

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

अपनी बात जारी रखते हुए शिखर धवन ने लिखा-'पापा तुम्हें हमेशा याद करता है और तुम्हें प्यार करता है। वह हमेशा सकारात्मक रहता है, उस दिन के लिए मुस्कुराहट के साथ इंतजार कर रहा है जब हम भगवान की कृपा से फिर मिलेंगे। थोड़ा नॉटी बनो, लेकिन नुकसान मत करो। दूसरों की मदद करो, विनम्र रहो, दयालु बनो, धैर्य रखो और मजबूत बनो। तुम्हें ना देख पाने के बावजूद, मैं तुम्हें लगभग हर रोज मैसेज करता हूं, तुम्हारे हेलो-बाई के बारे में पूछता हूं, तुम्हारा दिन कैसा रहा ये सुनता हूं और ये भी बताता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरी जिंदगी में क्या नया है।'

Content Writer

Smita Sharma