अक्षय कुमार ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, की ''राम सेतु'' देखने की गुजारिश
1/5/2023 3:51:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में से एक एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते बुधवार एक्टर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने मुंबई के ताज होटल में सीएम योगी मुलाकात की। इस दौरान एक्टर ने उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी परियोजना को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया और अपनी हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु को देखने के लिए आग्रह भी किया।
अक्षय कुमार ने सीएम आदित्यनाथ योगी से कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है। कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और एक्टर यूपी की फिल्म सिटी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म एंड इंफोटेनमेंट सिटी का विकास सिनेमा जगत को एक नया विकल्प मुहैया कराएगा।
अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अपनी हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु की पटकथा तैयार करने से पहले हुए शोध, तैयारियों, राम सेतु की वैज्ञानिकता आदि के बारे में भी चर्चा की और कहा कि उन्हें एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनजागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है। फिल्मकारों को विषय चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के विषयों को महत्व देना चाहिए।
बता दें, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रामसेतु 25 अक्टूबर, 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस और नुसरत भरुचा नजर आईं थीं। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति