फिल्म ''बाॅर्डर'' के रियल हीरो भेरूसिंह को देख अक्षय ने झुकाया सिर,पैर छूकर ''खिलाड़ी कुमार'' ने लिया आशीर्वाद

1/17/2021 12:53:54 PM

मुंबई: इंडस्ट्री के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अक्षय हमेशा ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जिस वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं। इसी बीच एक बार फिर अक्षय सुर्खियों में आ गए हैं।

आर्मी डे के मौके पर अक्षय कुमार ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरू सिंह से मुलाकात की।इस दौरान अक्षय के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी हैं।

इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फिल्म बाॅर्डर के रियल हीरो भेरूसिंह को देख अक्षय ने उनके सामने अपना सिर झुका लिया।

उन्होंने भेरूसिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

ऐसा देखकर आसपास खड़े लोगों के दिल खुशी से झूम उठे और अक्षय कुमार के प्रति उनके दिल में मोहब्बत और भी बढ़ गई।

अक्षय की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

कौन हैं भेरूसिंह 

बता दें कि वीर सूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में जन्मे भैरोंसिंह राठौड़ बीएसएफ में जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर 14 बटालियन में तैनात थे। 1971 भारत-पाक युद्ध में उन्होंने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे करवाए थे।

साल 1997 में रिलीज हुए फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने भेरूसिंह से प्रेरित था। फिल्म में भेरूसिंह को शहीद बताया गया था लेकिन असल जिंदगी में वह  पूरी तरह स्वास्थ्य और जज्बे से भरे हैं।
 

Smita Sharma