अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, 3600 डांसर्स के लिए की राशन की व्यवस्था

5/24/2021 11:57:26 PM

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस मुश्किल दौर में स्टार्स ने जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और सलमान खान की तरह अक्षय कुमार भी लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। अब अक्षय ने 3600 डांसर्स के मासिक राशन खर्च के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मदद के लिए आगे आए हैं। ये सभी डांसर्स गणेश आचार्य के फाउंडेशन में रजिस्टर्ड हैं।


डांसर के अनुसार, उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं, या तो वे अपने खातों में महीने भर की रकम ले सकते थे या चार लोगों के परिवार के लिए जरूरत का राशन ले सकते थे। इस बारे में गणेश आचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'अक्षय बहुत ही दयालू हैं। कल मेरा 50वां जन्मदिन था। एक्टर ने मुझसे पूछा कि इस मौके पर मुझे क्या उपहार चाहिए। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे 1600 जूनियर कोरियोग्राफर और बुजुर्ग डांसर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स को मंथली राशन देकर मदद कर सकते हैं? वे तुरंत तैयार हो गए। मेरी पत्नी गणेश आचार्य फाउंडेशन के जरिए इस गतिविधि से गहराई से जुड़ी हुई है। वे व्यक्तिगत रूप से पैकिंग और वितरण की देखरेख कर रही हैं, जो सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवार किया जाता है। जो डांसर्स और कोरियोग्राफर्स हमारे यहां रजिस्टर्ड हैं वे या तो अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए पैसे ले सकते हैं या फिर छोटे परिवार को खिलाने के लिए एक महीने के जरूरत के सामान से भरा राशन किट ले सकते हैं। फैसला उनका होता है।'


गणेश आचार्य ने आगे कहा- 'हम लोगों ने किसी भी प्रोटोकॉल को तोड़े बिना अपने गानों के लिए लगातार रिहर्सल किया है। डांस ट्रूप्स धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सब तैयारी है हम लोगों की, शूटिंग चालू तो हो। हमारे पास राम सेतु, सर्कस और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के गाने हैं। एक बार शूटिंग शुरू हो जाने के बाद मेरी टीम कुछ ही समय में तैयार हो जाएगी।'


काम की बात करें अक्षय 'सूर्यवंशी', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रामसेतु' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' पिछले साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है।

Content Writer

Parminder Kaur