शख्स ने अक्षय कुमार की फिल्म ''बेल बॉटम'' को बताया पाकिस्तान विरोधी, एक्टर बोले- ''यह सिर्फ एक फिल्म इतना गंभीर मत होइए''

12/5/2022 12:09:12 PM

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर ने कई देश भक्ति, पारिवारिक और सामाजिक फिल्में की हैं। इसके साथ ही एक्टर अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जब एक व्यक्ति ने उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बता दिया, जिसका एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। 

PunjabKesari

सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने अक्षय से उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' के बारे में पूछना शुरू कर दिया। व्यक्ति ने अक्षय से कहा- 'मैं पाकिस्तान से हूं, आपके पड़ोसी मुल्क से, मेरी एक रिक्वेस्ट है। आप पैडमैन और टॉयलेट जैसी शानदार फिल्में करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच भी एक मसला है, आपकी हालिया फिल्म बेल बॉटम में कुछ खास बातें हैं पाकिस्तान के खिलाफ। इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा- 'सर, यह सिर्फ एक फिल्म है। इसके बारे में इतना गंभीर मत होइए। यह सिर्फ एक फिल्म है। ऐसी कई चीजें हैं। यह सिर्फ एक फिल्म है, सर।'

PunjabKesari
बता दें 'बेल बॉटम' साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 1980 के दशक को दिखाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। कुवैत, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों में इसे बैन कर दिया गया था। 'बेल बॉटम' में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। रंजीत तिवारी फिल्म को डायरेक्ट किया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News