लोगों को जागरूक करने के लिए 'डिप्रेशन' पर फिल्म बनाने जा रहे अक्षय कुमार

1/4/2020 1:57:56 AM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच एक अलग ही जोश पैदा कर दिया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म आने वाले समय में और ज्यादा धमाल मचाएगी।
PunjabKesari
अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की सफलता को लेकर बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी पर भी बात की और दुःख व्यक्त किया। अक्षय ने इस बातचीत के दौरान कहा कि पूरा भारत डिप्रेशन की इस समस्या से ग्रसित हो रहा है, इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
PunjabKesari
दरअसल डिप्रेशन को बड़ा संकट बताते हुए अक्षय ने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात करते हुए कहा, ‘मैं यह भी जानता हूं कि मेरा इस तरह यह कहना आसान है, लेकिन मेरे हिसाब से आपको फाइट करना चाहिए, जीवन का अंत नहीं करना चाहिए। डिप्रेशन से डील करिए, यह बहुत मुश्किल तो है, लेकिन फाइट करें। अगर कभी मुझे डिप्रेशन के विषय में फिल्म बनाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस डिप्रेशन पर फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी समस्या है, भारत देश के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक उदासी से भरे दिमाग में क्या होता है, मैं इस विषय पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा।’
PunjabKesari
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार डिप्रेशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। पिछले साल अक्षय ने कहा था कि वह दहेज की समस्या पर एक अच्छी कहानी ढूढ़ रहे हैं। हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे टीवी ऐक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर से शॉक हुए अक्षय ने तय किया है कि वह डिप्रेशन जैसी गंभीर और बड़ी समस्या पर फिल्म बनाएंगे। अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी पर भी बात की और दु:ख व्यक्त किया। 
PunjabKesari
अक्षय ने कहा कि पूरा भारत डिप्रेशन की इस समस्या से ग्रसित हो रहा है, इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे। अक्षय ने कहा, ‘‘मैंने उनके ( कुशल पंजाबी ) के साथ काम किया है, दो फिल्मों में वह मेरे साथ थे। सभी लोगों के पास अपनी अलग समस्याएं हैं, कुछ लोग भाग्यवान होते हैं, जो अपनी समस्याओं को समझदारी से सुलझाते हैं, लेकिन कुछ लोग समस्या को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं कि लोग इस तरह का कदम (डिप्रेशन के दौरान आत्महत्या) कैसे उठा लेते हैं।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का कदम उठाने के पीछे भी जरूर कोई वजह होती होगी, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि दोस्तों, आप बहुत साहसी बनिए, अपनी परेशानियों का सामना करिए, यह जो जीवन आपके पास है, वह बहुत खूबसूरत है, आपका सुंदर शरीर है, आपके माता-पिता ने आपको जन्म दिया, आपकी परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएं सभी के पास हैं।'' अक्षय ने कहा, ‘‘यदि कभी मुझे डिप्रेशन के विषय में फिल्म बनाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस डिप्रेशन पर फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी समस्या है, भारत देश के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक उदासी से भरे दिमाग में क्या होता है, मैं इस विषय पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News