50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने की मास्टर्स, खुशी से झूमे पति अक्षय कुमार, बोले-''तुम सुपरवुमन हो''

1/17/2024 11:09:19 AM

मुंबई: कहते हैं सीखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। जब जैसा समय मिले, परिस्थिति हो, पढ़ना और सीखना चाहिए। इसी बात को सार्थक किया है दुनिया के तमाम लोगों ने जिन्होंने उम्र को महज़ एक संख्या से अधिक कुछ नहीं माना। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की एक्ट्रेस और मशहूर राइटर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी किया। ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में  मास्टर्स कर लिया है। मास्टर्स करने पर ट्विंकल की खुशी का ठिकाना नहीं है। अक्षय भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने ट्विंकल को 'सुपरवुमन' बताया और गर्व महसूस किया।  ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स डिग्री हासिल कर ली है। अक्षय ने ट्विंकल के साथ एक तस्वीर शेयर की।

 

इस तस्वीर में  ग्रीन कलर की साड़ी और उसके साथ ग्रेजुएशन गाउन पहना हुआ है। अक्षय और ट्विंकल चहकते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए अक्षय ने पढ़ाई के प्रति ट्विंकल के डेडिकेशन की भी तारीफ की। अक्षय ने लिखा-'दो साल पहले, जब तुमने मुझसे कहा था कि तुम फिर से पढ़ाई करना चाहती हो, तो मुझे हैरानी हुई कि क्या सच में तुम इसे लेकर सीरियस हो? लेकिन जिस दिन मैंने देखा कि तुम इतनी कड़ी मेहनत कर रही हो। घर और करियर के साथ-साथ मुझे और पूरी स्टूडेंट लाइफ भी जी रही हो, तो मुझे आश्चर्य हुआ। मुझे पता था कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है।'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अपनी बात जारी रखते हुए अक्षय ने लिखा-'आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं भी चाहता हूं कि काश मैंने थोड़ी और पढ़ाई की होती ताकि मेरे पास भी इतने ज्यादा शब्द होते कि मैं तुम्हें बता पाता कि तुम पर कितना गर्व है टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स से फिक्शन राइटिंग की पढ़ाई पूरी की है। पिछले साल उन्होंने फैंस को अपनी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो टूर भी करवाया था और दिखाया था कि उनकी स्टूडेंट लाइफ कैसी है। वैसे दिलचस्प बात यह है कि ट्विंकल ने उसी यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया था जिसमें उनका बेटा आरव पढ़ता है।

 

Content Writer

Smita Sharma