''मोदी भक्त'' कहे जाने पर गुस्साए अक्षय कुमार, बोले-कांग्रेस के दौर में भी बनाईं हैं फिल्में''

10/10/2023 12:18:13 PM

 

'मोदी भक्त' कहे जाने पर गुस्साए अक्षय कुमार, बोले-कांग्रेस के दौर में भी बनाईं हैं फिल्में'


मुंबई: बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि एक्टर अक्षय कुमार ने  साल 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू के बाद लोगों ने अक्षय कुमार को मोदी भक्त का टैग दिया था। अब अक्षय कुमार ने इस टैग को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

अक्षय ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा-'उन्होंने कांग्रेस के दौर में भी फिल्में भी बनाई हैं, लेकिन कोई इस पक्ष को नहीं देखता है। एक इंटरव्यू को लेकर यह विचारधारा बना लेना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।'

 

वहीं जब प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लेने पर यह सवाल किया गया तो उन्होंने ने अपना बचाव करते हुए कहा कि किसी को भी यह मौका मिलता तो वह इसे बिल्कुल भी नहीं गंवाता। अक्षय कुमार ने पक्षपात सिनेमा बनाने के आरोपों से इंकार करते हुए कहा-'अगर किसी को भी इस अवसर की पेशकश की गई होती तो उन्होंने इसका फायदा उठाया होता।'

अक्षय ने इंटरव्यू में आगे कहा कि लोगों को उस इंटरव्यू से समस्या थी, जिसके दौरान उन्होंने पीएम से पूछा कि क्या उन्हें आम पसंद है। एक्टर ने कहा, 'मैं उसका अन्य पक्ष भी जानना चाहता था। मुझे उनसे बहुत कुछ पूछने का मन हुआ था। मैं जानना चाहता था कि वह घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता था कि उनके पास बैंक में कितने पैसे हैं। मैं उनसे नीतियों के बारे में पूछना चाहता था।'

बता दें कि अक्षय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है। 'मिशन रानीगंज' की 4 दिन की टोटल कमाई 14.60 करोड़ रुपए होगी जो कि कम ही मानी जा रही।

Content Writer

Smita Sharma