‘शंकरा’ के सेट पर स्पॉट हुए Akshay Kumar-Ananya panday, पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे एक्टर्स

5/27/2023 10:24:11 AM

मुंबई। अक्षय कुमार और अनन्या पांडे इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शंकरा’ की शूटिंग में बिजी है। बीते शुक्रवार को एक्टर्स को IIT रुड़की में स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर इनका स्पॉटिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को सेट पर जाते हुए देखा जा सकता है।

अक्षय कुमार एक वर्ष में चार से पांच फिल्में शूट करने के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों की शूटिंग स्टार्ट टू फिनिश करते हैं। हाल ही में, उन्हें केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए देखा गया था। अब उन्हें फिल्म ‘शंकरा’ के सेट पर देखा गया है। वह IIT रुड़की कैंपस में आते हुए नजर आ रहे हैं।

‘शंकरा’ की घोषणा अभी तक नहीं की गई है और ना ही इस फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी सामने आई है, लेकिन कुछ दिनों पहले आई खबरों के अनुसार यह फिल्म ‘सी शंकर नायर’ पर आधारित है। फिल्म का टाइटल ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकर नायर’ होगा। फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील और एक्टिविस्ट रोल प्ले करेंगे। वहीं, अनन्या पांडे उनके जूनियर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहें हैं।

PunjabKesari

अक्षय कुमार इस बीच ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार को जल्द ‘ओ माई गॉड 2’ में देखा जाएगा। इसमें यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

वहीं, अनन्या पांडे को फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा जाएगा। इसके पहले उनकी फिल्म ‘लाइगर’ आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi


Related News

Recommended News