Pics: Lockdown के बीच हुआ पहला Shoot, कोरोना Campaign के लिए आगे आए अक्षय कुमार

5/25/2020 5:29:13 PM

मुंबई: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 31 मई तक लाॅकडाउन किया गया है। ऐसे में फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। हालांकि हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस की वजह  से हुए लाॅकडाउन के बीच शूटिंग शुरु की।

इसमें उनके साथ  पैडमैन के निर्देशक R. Balki भी हैं।   एक्टर ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस पर जागरूकता अभियान के रूप में एक विज्ञापन के लिए शूट किया है। बता दें कि आर बाल्कि और अक्षय कुमार मिलकर जल मंत्रालय के लिए एक एड शूट कर रहे हैं जिसे लोगों में साफ पानी को लेकर जागरूकता आ सके और वो स्वस्थ रह सकें।

इस एड की शूटिंग 22, 23 और 25 मई को मुंबई के कमलिस्तान स्टूडियो में की गई है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अक्षय व्हाइट शर्ट और पैंट में दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क पहना है।

हर कोई PPE किट्स में दिखाई दे रहा है। वहीं कैमरा और लोगों के बीच भी काफी दूरी है। इस शूट को पूरी सुरक्षा के साथ पूरा किया गया है।

रिपोर्टों के अनुसार, जागरूकता विज्ञापन को फिल्माने से पहले निर्देशक और एक्टर दोनों ने  पुलिस और नगर निगम की अनुमति थी।


काम की बात करें तो अक्षय जल्द ही लक्ष्मी बाॅम्ब,सूर्यवंशी और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।  

Smita Sharma