अजमेर शरीफ पहुंचे अजय देवगन ने चढ़ाई चादर, देखें तस्वीरें

6/14/2018 12:07:59 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह अजमेर शरीफ माथा टेकने पहुंचे हुए है। वीडियो में अजय टोपी पहने दरगाह की तरफ सिर पर फूल और चादर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। यहां अजय ने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर भी चढ़ाई। इसके अलावा उन्होंने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी।

 

 

वे सुबह करीब 11:00 बजे दरगाह पहुंचे थे। फैन्स की भीड़ से बचाने के लिए देवगन को दरगाह के मुख्य दरवाजे के बजाय सोलहखभा गेट से जियारत के लिए लाया गया। अजय ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा और कुछ देर दरगाह में रुके।

 

Punjab Kesari