''मैं कुल्ला भी नहीं कर पा रही थीं'' जस्टिन बीबर की तरह इस एक्ट्रेस का भी आधा चेहरा हो गया था पैरालाइज, हालत देख रो पड़ती थीं हसीना

6/20/2022 1:02:07 PM

मुंंबई: इंटरनेशल पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में बताया था कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम के कारण उनके चेहरे का आधा हिस्सा पैरालाइज हो गया है। इस खबर को सुन लाखों फैंस को बड़ा झटका लगा था। जस्टिन बीबर ने इस वजह से अपने कॉन्सर्ट और परफॉर्मेंस भी बंद कर दिए हैं।

PunjabKesari

वैसे हम आपको बता दें कि जस्टिन बीबर ही नहीं बी-टाउन की एक और एक्ट्रेस हैं जो इस सिंड्रोम का शिकार हो चुकी हैं हालांकि अब वह बिल्कुल ठीक हैं। इस एक्ट्रेस का नाम ऐश्वर्या सखुजा है।ऐश्वर्या सखुजा को एक बार रामसे हंट सिंड्रोम ने जकड़ लिया था। यह 8 साल पहले की बात है, जिसके बारे में ऐश्वर्या सखुजा ने अब खुलासा किया है।

PunjabKesari

ऐश्वर्या सखुजा ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 2014 में Ramsay Hunt Syndrome का शिकार हो गई थीं। उस वक्त वह टीवी शो 'मैं ना भूलूंगी' की शूटिंग कर रही थीं। हालत ऐसी हो गई थी कि ऐश्वर्या ढंग से कुल्ला भी नहीं कर पा रही थीं।

PunjabKesari

उस मुश्किल वक्त को याद करते हुए ऐश्वर्या सखुजा ने कहा-'हम उस वक्त बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहे थे क्योंकि शो में वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था। मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरी अगले दिन दोपहर दो बजे की शिफ्ट थी। उससे एक रात पहले रोहित मुझसे पूछते रहे कि मैं उनकी तरफ आंख क्यों मार रही हूं। मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं इसलिए उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। अगली सुबह जब मैं ब्रश करने गई तो मैं कुल्ला करते वक्त मुंह में पानी भी होल्ड नहीं कर पाई। मुझे लगा कि शायद ऐसा स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो रहा है।'

PunjabKesari

 

दोस्त ने दी डॉक्टर से मिलने की सलाह


उस समय ऐश्वर्या सखुजा एक्ट्रेस पूजा शर्मा के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं। ऐश्वर्या सखुजा ने कहा-जब मैं तैयार होकर निकलने लगी तो पूजा ने मुझमें कुछ अजीब महसूस किया। उसने मुझसे पूछा कि क्या मुझे ठीक लग रहा है? क्योंकि मेरा चेहरा उस वक्त उसे नॉर्मल नहीं लग रहा था। हमारे बाथरूम में शीशा नहीं था और मैं उस वक्त जल्दी में थी तो इसलिए चेहरा चेक नहीं किया लेकिन पूजा कहती रही कि कुछ तो गड़बड़ है और मुझे डॉक्टर को दिखाना चाहिए।'

PunjabKesari

ऐश्वर्या सखुजा जब डॉक्टर के पास गईं तो उन्होंने कन्फर्म किया कि एक्ट्रेस का चेहरा पैरालाइज हो गया है। तब डॉक्टर ने ऐश्वर्या सखुजा से एमआरआई करवाने के लिए कहा। ऐश्वर्या सखुजा ने बताया कि उन्होंने टीम में किसी को बताए बिना शो का शूट जारी रखा। ऐश्वर्या सखुजा ने जब अगले दिन स्कैन करवाया तो उसमें पता चला कि एक्ट्रेस को Ramsay Hunt Syndrome हुआ है और अब उन्हें स्टेरॉयड्स पर रहना पड़ेगा।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Nag (@rohitnag9)

कुछ इस तरह करती थीं शूटिंग

ऐश्वर्या सखुजा के मुताबिक शेड्यूल एकदम टाइट था इसलिए वह छुट्टी नहीं ले पाईं और लगातार शूट करती रहीं। ऐश्वर्या सखुजा को पूरी टीम का बहुत सपोर्ट मिला। सीक्वेंस इस तरह शूट किए गए जिससे कि एक्ट्रेस का आधा चेहरा ही नजर आए। ऐश्वर्या सखुजा के मुताबिक हेवी स्टेरॉयड्स की वजह से बहुत मुश्किल हो रहा था। वह रो पड़ती थीं क्योंकि चेहरा ही उनके लिए सबकुछ था।

एक महीने में ही सिंड्रोम से जीती जंग

ऐश्वर्या सखुजा एक महीने में ही इस सिंड्रोम से ठीक हो गईं और वापस काम पर लौट आईं। ऐश्वर्या 'सास बिना ससुराल' और 'ये हैं चाहते' जैसी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News