15th Wedding Anniversary: खूबसूरत तस्वीर शेयर कर ऐश्वर्या-अभिषेक ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, 75 लाख की साड़ी पहन दुल्हन बनीं थी ''मिसेज बच्चन''
4/21/2022 10:13:54 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। 20 अप्रैल को कपल की शादी को 15 साल हुए।अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी देश की सबसे पाॅपुलर शादी में से एक थी। शादी की रॉयलटी के साथ-साथ सबसे ज्यादा ऐश्वर्या-अभिषेक के शादी का जोड़ा टॉक ऑफ द टाउन रहा है।
इस खास मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने खूबसूरत तस्वीर शेयर कर एक-दूजे के लिए अपना प्यार जाहिर किया। कपल ने अपनी शादी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की।
तस्वीर की बात करें तो इसमें अभिषेक ऐश की उंगली में रिंग पहनाते दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ अभिषेक ने लिखा-हैप्पीस्ट 15 साल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन।
वहीं ऐश्वर्या ने इस तस्वीर के साथ नजर ना लगने वाली इमोजी बनाई है।
75 लाख की साड़ी पहन बनी थीं दुल्हन
अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल, 2007 को ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंध थे। लुक की बात करें तो ऐश्वर्या साउथ इंडियन दुल्हन बनीं थीं।
साड़ी से लेकर बालों की हेयरस्टाइल और यहां तक कि गहने भी, पूरी तरह से उन्हें साउथ इंडियन ब्राइडल लुक दे रहे थे।
ऐश्वर्या ने शादी के मौके पर जो साड़ी पहनी थी उसमें सोना लगाया था। इस साड़ी की कीमत थी 75 लाख रुपए। ये अभी तक की सबसे महंगी साड़ियों में से एक थी।
शादी के 4 साल बाद बनीं मां
वहीं साल 2011 में कपल के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी। कपल ने अपनी लाडली का नाम आराध्या बच्चन रखा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Vat Savitri Purnima 2023: पति का बेतहाशा प्यार पाने के लिए आज सुहागिन महिलाएं करें इस तरह पूजा