'बीमार होता था तो मुझे पल भर के लिए भी अकेला नहीं छोड़ता और अब.. सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर वायरल हुईं मां की ये चिट्ठी

9/2/2022 8:27:30 AM

मुंबई: 2 सितंबर 2021 को एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया। खबर थी कि  'बिग बाॅस 13' के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। इस खबर ने हर किसी को अंदर से हिला कर रख दिया।आज सिद्धार्थ को गए पूरा 1 साल हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और करीबी अलग-अलग अंदाज में उन्हें याद कर रहे हैं।

PunjabKesari

कोई उनके नाम का दीया जला रहा है तो कोई उनके नाम पर दान कर रहा है। इसी बीच उनकी मां रीता शुक्ला की  चिट्ठी वायरल हो रही हैं जो उन्होंने अपने बेटे के लिए बिग-बॉस को लिखी थी जो एक मां की फीलिंग थी...उन्होंने लिखा.... 

 

Dear Big Boss

'मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मां आपको ये लेटर Thank You कहने के लिए लिख रही हूं...मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ  करवाया है जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी। Chef Sid से मिलवाने के लिए Thanks, गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, एग्स बनाना, सब्जियां काटना, बर्तन धोना... कभी कभी यकीन नहीं हो पा रहा कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है। घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है, जब कभी भी Sid बिमार होता वो मुझे एक पल भी छोड़ता नहीं था, अब जब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके याद नहीं थीं।'

PunjabKesari

'मुश्किल था लेकिन वो भी हमें बहुत कुछ सीखा गया।इतना चेलेंजिंग एंवायरमेंट और बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी। मुझे आपने उसके अंदर की ताक्त का एक नया पहलु दिखाया। बीबी हाउस में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया और ज्यादा सहनशील होना आपके घर ने उसे सीखा दिया।मैं जानती हूं कि उसके दोस्त उसके लिए बहुत जरूरी है वो अपने से पहले उनको देखता है, ये गर्व जो मैं महसूस कर रही हूं उसके लिए उसके लिए धन्यवाद। आखिर में धन्यावाद, आपकी वजह से इतने सारे लोगों का प्यार उसे Sid Heart के रूप में मिला। पता नहीं सिद्ध इतना सारा प्यार कैसे लौटा पाएगा।' 

PunjabKesari

ये चिट्ठी सिद्धार्थ की मां ने तब लिखी थी जब एक्टर बिग बॉस में थे...लेकिन कौन जानता था कि ऐसा होगा सिद्धार्थ सच में छोड़ कर चला गया यकीन नहीं हो पा रहा। किसे पता था कि जिस मां को सिद्धार्थ कभी अकेला नहीं छोड़ते थे आज वह बेटा उसकी आवाज तक नहीं सुन पा रहा है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ। सिद्धार्थ को दुनिया को अलिवदा कहे आज पूरा 1 साल हो गया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News