को-स्टार पार्थ समथान के पॉजिटिव आने के बाद करण पटेल फैमिली समेत करवाएंगे कोरोना टेस्ट
7/13/2020 12:50:45 PM

मुंबई: कोरोना वायरस काफी तेजी से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर अपना प्रहार कर रहा है। रविवार को अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राज, आराध्या कोरोना की चपेट में आए थे। इसके बाद अनुपम खेर की फैमिली के 4 सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिवपाए गए। टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम पार्थ समथान को अपना शिकार बनाया है। एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस वजह से सीरियल की शूटिंग को रोक दिया गया है और इसके कास्ट और क्रू मेंबर्स को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। को-स्टार पार्थ के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद क्टर करण पटेल और उनकी परिवार के सदस्य आज अपना कोविड -19 टेस्ट करवाएंगे। इस बारे में करण पटेल नेकहा-' मैं हालांकि शूटिंग नहीं कर रहा था आज, लेकिन मैं अपना कोविड टेस्ट कराऊंगा। मुझे बताया गया है कि शूटिंग अभी कुछ समय के लिए रोक दी गई है।
यूनिट अपना चेकअप कराने में जुटी है।'करण ने आगे कहा 'इस माहौल में सेट पर जाकर शूट करना है तो हम सबको और भी ज्यादा सावधानी बरतनी ही होगी क्योंकि सभी के परिवार हैं, सबके बच्चे है और अगर हम बाहर जा रहे हैं तो उनका ख्याल हमें ही रखना है तो इसलिए अब शूटिंग के दौरान हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है।'
बता दें कि 'कसौटी जिंदगी के' की फेमस स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी। इस स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी हो रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी