दिल है कि मानता नहींः करोड़ों की McLaren Gt मिलने के बाद अब कार्तिक ने भूषण कुमार से की प्राइवेट जेट की डिमांड
6/26/2022 12:37:24 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं फिल्म की सक्सेस से खुश होकर डायरेक्टर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को भारत की पहली मैकलारेन जीटी लक्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की। फिल्म के डायरेक्टर से यह कीमती गिफ्ट पाकर एक्टर काफी खुश हैं और उन्होंने इसके बाद भूषण कुमार से एक और डिमांड कर डाली है।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू गिफ्टड गाड़ी के साथ दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई। मेहनत का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था। India’s 1st McLaren Gt. अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर।
 
बता दें, 20 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन एक फ्रॉड साइकिक की भूमिका में नजर आए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तब्बू भी लीड रोल में हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म पांच हफ्तों में फिल्म 184.32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल