''5 दिन में 1700 से ज्‍यादा केस'' कुंभ पोस्‍ट पर जान से मारने की धमकी देने वालों को करण वाही ने दी हरिद्वार की कोरोना अपडेट

4/16/2021 10:48:02 AM

मुंबई: कोरोना काल के बीच हरिद्वार में हो रहे कुंभ शाही स्नान पर हर कोई अपनी राय दे रहा है। बी-टाउन स्टार्स ने इसे कोरोना बाॅब का नाम दिया है। वहीं एक्टर करण वाही को कुंभ के शाही स्नान और नागा साधुओं पर एक पोस्ट की थी।

PunjabKesari

करण वाही ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए नागा साधुओं के इकट्ठा होने पर इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। करण वाही की इस पोस्ट को देख लोग काफी भड़क गए थे। उन्होंने करण को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी।

PunjabKesari

वहीं अब  जान से मारने की धमकी देने वालों को करण वाही ने शालीनता से जवाब दिया। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर स्‍नान की फोटो शेयर कर हरिद्वार की कोरोना अपडेट दी है। उन्‍होंने ल‍िखा- '1700 से ज्‍यादा केस केवल 5 दिन में।'

PunjabKesari

करण ने किया था ऐसा पोस्ट 

करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- 'क्या नागा बाबाओं के लिए वर्कफ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं है? जैसे कि गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?' उन्‍होंने कोरोना के दौरान इतनी अधिक संख्‍या में इकट्ठा होने पर सवाल किए थे।

PunjabKesari

जिसके बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।करण को मिल रही धमकियों के स्‍क्रीनशॉट उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भी शेयर किए थे। करण वाही ने लिखा- 'तो मुझे गालियों और नफरत भरे मेसेज आ रहे हैं। जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वाह भारत के लोग। अगर एक हिंदू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना है, तब फिर आपमें से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिंदू होना क्या है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News