दीपिका की छपाक का हुआ असर, मध्यप्रदेश में तेजाब की बिक्री को लेकर जारी किए गए ये निर्देश

1/17/2020 1:05:54 AM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई हैं। बता दें ये फिल्म तेज़ाब हमले से पीड़ित लड़की पर आधारित है। पहले उनका दर्द सिर्फ पर्सनल था, लेकिन जब इस पर फिल्म बनी तो ये दर्द पूरे भारत को समझ में आया। कुछ राज्य ने तो इस फिल्म को देखने के बाद खुलेआम बिकने वाले तेज़ाब की बिक्री पर रोक लगा दी। 

मध्यप्रदेश में कर मुक्त घोषित करने के एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने के लिये प्रदेश में एक अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश में ऐसिड (तेज़ाब) की खुले में बिक्री पर नियंत्रण व अंकुश होना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किये गए है।'' 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिये यह क़दम बेहद ज़रूरी है, ऐसी घटनाएँ क़तई बर्दाश्त नहीं हैं, ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी। ऐसिड अटैक की घटनाएँ बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं इन पर रोक ज़रूरी है।'' 

उन्होने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘सिर्फ़ ऐसिड अटैक पीड़िता पर बनी फ़िल्म को कर मुक्त करना ही काफ़ी नहीं है, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाये जाने की आवश्यकता बहुत ज़रूरी है। ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले। यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।'' 

Pawan Insha