अर्जुन कपूर के बाद अब बॉलीवुड के बायकॉट पर फूटा एक्टर विजय वर्मा का गुस्सा, बोले-''अब पानी सिर से ऊपर जा रहा''
8/19/2022 11:37:14 AM

मुंबई: सोशल मीडिया पर इस समय बाॅलीवुड बायकॉट ट्रेंड लच रहा है। हाल ही में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन इसका शिकार बनी हैं। बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों बहिष्कार किया जा रहा है और इसका असर सीधे बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहा है। अभी तो जो फिल्में रिलीज भी नहीं हुई हैं, वो भी इस 'सुनामी' की चपेट में आ चुकी हैं।
इनमें शाहरुख खान 'पठान', विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' सहित कई बिग बजट मूवीज शामिल हैं। यह 'बॉलीवुड बायकॉट' ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री को चिंता में भी डाल रहा है। इस मुद्दे पर हर कोई अपनी बात रखा है। बीते दिनों ही अर्जुन कपूर ने इस पर बायकाॅट पर बात की थी और कहा था कि हमारी चुप्पी हमारी शराफत थी लेकिन लोगों ने इसे कमजोरी समझ लिया। वहीं अब इस मुद्दे पर हालिया रिलीज 'डार्लिंग्स' के एक्टर विजय वर्मा ने रिएक्ट किया। उन्हें 'बायकॉट कल्चर' बहुत डरावना बताया और ये भी कहा कि अब पानी सिर से ऊपर बह रहा है।
विजय वर्मा ने कहा-'ये आपको डरा सकता है। पानी सिर से ऊपर जा रहा है मुझे लगता है कि आपने 10 साल पहले जो कुछ कहा, वो आपत्तिजनक हो सकता था और कुछ लोगों ने इस पर रिएक्ट किया। ये उस समय एक प्रचलित प्रैक्टिस हो सकती हो, लेकिन आज के समय में ये अब और नहीं है। मुझे लगता है कि आपको कुछ इस तरह से कैंसिल नहीं किया जा सकता है।'
अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने आगे कहा-'उदाहरण के लिए मैं राजस्थान में एक घर में जाता हूं और वहां मुझे तेंदुए और बाघ की स्किन दिखती है। जब वो घर बना होगा, तब शायद मरे हुए जानवरों की स्किन डिस्प्ले करना नॉर्मल बात होगी... अब हम समझ गए हैं कि वन्यजीवों और जानवरों के लिए कितना खतरनाक और क्रूर है। लेकिन उस समय के लोग एक परिवार जिसकी चार जेनरेशन तक जानवरों की खाल दीवार पर देखी और खुद को शिक्षित नहीं किया। क्या हम उन्हें कैंसिल कर सकते हैं?'
विजय ने आगे कहा- 'अगर उन्होंने खुद को शिक्षित नहीं किया होता और वर्तमान समय के साथ तालमेल नहीं बिठाया होता तो क्या हम उनके साथ इतने बुरे हो जाते और असभ्य तरीके से उन्हें कैंसिल कर देते। ये ऐसे विचार हैं, जिनके बारे में मैं सोचता रहता हूं। मेरे पास वास्तव में जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि एजुकेशन और टाइम को पकड़ना बहुत जरूरी है। लेकिन टाइम और ट्रेंड्स बहुत तेजी से बदल रहे हैं। एक कॉमेडियन जिसने 10 साल पहले कुछ कहा होगा क्या इस समय वो लाइनें वापस आ सकती हैं।'
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो विजय सुजॉय घोष की Devotion of Suspect X के एडेप्टेशन में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ करीना कपूर और जयदीप अहलावत भी हैं। इसके अलावा विजय ने 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश