आमिर के बाद अब कोरोना की चपेट में आए ''लूडो'' फेम रोहित सराफ, फैंस से बोले ''वायरस है, एक भी पल के लिए लापरवाही नहीं करनी''

3/25/2021 10:24:21 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री में कोरोना का बुरी तरह कहर बरप रहा है। एक के बाद एक स्टार के कोरोना संक्रमित की खबर से उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। बीते दिन बॉलीवुड के दिग्गज आमिर खान कोविड-19 की  गिरफ्त में आ गए थे। वहीं अब 'लूडो' फेम एक्टर रोहित सराफ पर भी कोरोना ने धावा बोल दिया है। अपने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस दी है। 

 

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'एहतियात बरतने के बावजूद मेरा टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। वायरस है, इसे हमें भूलना नहीं है। एक भी पल के लिए लापरवाही नहीं करनी है, प्‍लीज। मैं पिछले 4 दिनों से आइसोलेशन में हूं। जब तक जरूरी ना हो, घर पर रहें। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इसे हल्के में न लें।' 


View this post on Instagram

A post shared by Rohit Suresh Saraf (@rohitsaraf)

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'मेरी हालत में सुधार हो रहा है। मेरी टीम  ने पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों को सूचित कर दिया है और उन लोगों से टेस्‍ट कराने को कहा है।'


काम की बात करें तो रोहित फिल्म 'लूडो' में एक्टर राजकुमार राव , अभिषेक बच्‍चन, आदित्‍य रॉय कपूर,सान्‍या मल्‍होत्रा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख जैसे जैसे स्टार्स के साथ नजर आए थे। इसके अलावा हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिस मैच में भी देखा गया था।

 

Content Writer

suman prajapati