Indian Idol को लेकर अमित कुमार के बयान पर भड़के आदित्य नारायण, बोले- ''अगर वो शो में किसी बात से खुश नहीं थे तो शूटिंग...''

5/13/2021 2:11:13 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ इन दिनों अपने एक एपिसोड की वजह से काफी सुर्खियों में है। बीते वीकेंड एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो से बाहर आने के बाद इसे लेकर चौकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें शो में बिलकुल भी मजा नहीं आया। वहीं अब अमित के इस खुलासे के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण का रिएक्शन सामने आया है। 

PunjabKesari


हाल ही में एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, ‘अमित जी की बात का पूरा सम्मान करते हुए कहना चाहता हूं कि किसी लेजेंड के लेगेसी को एक दो घंटे में दिखाना आसान काम नहीं होता। लेकिन हम हमेशा इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते हैं, वो भी इन हालातों में। इस महामारी के माहौल के बीच सीमित टीम, संसाधन और क्रू के साथ हम दमन में शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद हम हर हफ्ते लोगों के कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बाकी चैनल को अपने पुराने एपिसोड्स ही चलाने पड़ रहे हैं।'

PunjabKesari

 


आदित्य ने आगे कहा, 'अमित जी ने कई मौकों पर हमारे शो, कंटेस्टेंट्स और टीम की तारीफ की है। उन्होंने तो वहां हमें किशोर दा से जुड़े कई पर्सनल किस्से और कहानियां सुनाए थे, हमने ये सब बहुत एंजॉय भी किया। अगर वो शो में किसी बात से खुश नहीं थे तो उन्हें शूटिंग के समय ही बोल देना चाहिए था। हमें ज्यादा खुशी तब होती अगर हम उनके इनपुट्स डालकर एपिसोड में कुछ बदलाव कर पाते।'

 

PunjabKesari

 

बता दें कि बीते दिनों अमित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हां मैं जानता हूं एपिसोड को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। सच्चाई ये है कि कोई भी किशोर कुमार की तरह नहीं गा सकता। उनका व्यक्तित्व पहाड़ के जैसा ऊंचा था। आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में कुछ पता नहीं है। मैंने शो में वही किया जो मुझसे कहा गया था। मुझसे कहा गया सबकी तारीफ करनी है, क्योंकि यह किशोर दा को ट्रिब्यूट है। मुझे लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि होगी। एक बार जब मैं वहां गया तो मैंने बस वही किया जो मुझसे कहा गया। मैंने उनसे कहा था कि वो मुझे पहले से स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा दे दें लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News