अदा शर्मा ने बप्पी लहरी संग शेयर की अपनी ब्रालेस तस्वीर, सिंगर संग ज्वेलरी की तुलना करने पर भड़के लोग,बोले-''धिक्कार है आप पर''
2/24/2022 6:25:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, अदा ने ये तस्वीर दिवंगत बप्पी लहरी के साथ शेयर की है। इस फोटो को लेकर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।
अदा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक कोलाज शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक ओरेंज कलर का ब्लेजर पहना है और कुछ गहने भी हाथ और गले मे पहने हैं। उनके इस कोलाज में दिवंगत बप्पी लहरी भी हैं और उन्होंने ने भी खूब गहने पहने हैं। अदा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''किसने बेहतर पहना है?''
इस पोस्ट के बाद अदा यूजर्स के निशाने आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने लिखा, ''आप पर धिक्कार है... क्या ये समय इस दिव्य आत्मा के खिलाफ मजाक करने का है?'' दूसरे यूजर ने कहा, ''आप खुद की तुलना एक ऐसे आइकॉन से कर रही हैं जिसने सोने और सन ग्लास पहनने का खुद का अपना चलन चालू किया, माफ कीजिए, आप कुछ भी नहीं हैं।''
बता दें, बप्पी लहरी का 15 फरवरी,2022 को निधन हो गया था। वह 69 वर्ष के थे। उनके निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
