Love Jihad:पहचान छिपाकर मुस्लिम शख्स ने टीवी एक्ट्रेस से किया निकाह,अब धर्म बदलवाने के लिए आए दिन कर रहा मारपीट
1/9/2021 9:34:55 AM

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस प्रीति तलरेजा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हो रही घरेलु हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है। प्रीति तलरेजा ने अपने मुस्लिम पति अभिजीत पेटकर पर मारपीट करने के अलावा, धर्मांतरण, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया।
प्रीतिलगातार सोशल मीडिया पर अपने साथ हो रही मारपीट के बारे में लिख रही हैं। उन्होंने कहा पहले वह मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे, पीएमओ को टैग कर अपनी आपबीती बताई थी। वहीं अब खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने प्रिटी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी कॉपी सुमन होले ने शेयर की।
UPDATE ON @preitytalreja's CASE:
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) January 6, 2021
FIR has been filed against Abhijeet Petkar (Converted to Islam) last evening at Khadakpada Police Station, Kalyan.
Thanks to @Dev_Fadnavis Dada & @KiritSomaiya Bhai for all the support 🙏 pic.twitter.com/EAqpt0HXwo
प्रीति तलरेजा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मैंने खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में और यहां तक कि एसीपी / डीसीपी कार्यालय में भी धोखाधड़ी और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और यहां तक कि मानसिक और शारीरिक यातना की शिकायत प्रस्तुत की है, लेकिन आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।'
प्रीति ने अभिजीत पेटकर नाम के जिम ओनर से 3 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ दिन से प्रीति लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और अन्य लोगों से इस मामले में मदद मांग रही हैं। अपनी पोस्ट्स में प्रिटी ने जिक्र किया है कि उनका पति अभिजीत मुस्लिम है और दोनों की शादी मस्जिद में हुई थी। मुस्लिम लॉ के तहत मस्जिद से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। अब अभिजीत, प्रीति से धर्म बदलने की बात कहकर मारपीट करता है। प्रीति की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनमें उनके चेहरे पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
एक पोस्ट में प्रिटी ने लिखा है कि उनके पति अभिजीत ने कहा है कि वह मुस्लिम हैं। लेकिन धर्म परिवर्तन का कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं है। वह अभी भी लीगल डॉक्यूमेंट्स में अपना नाम अभिजीत पेटकर ही लिखता है। वह मुझे 3 साल से प्यार के नाम पर धोखा दे रहा है। क्या बेहतर भविष्य के लिए किसी से प्यार करना या उस पर भरोसा करना गलती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी हार पर बोले राहुल गांधी