शेहला रशीद विवाद पर कंगना रनौत ने ली चुटकी, कहा-''देशद्रोह से आपको पैसा मिलेगा पर....
12/1/2020 2:52:43 PM

मुंबई: कंगना रनौत इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। कंगना राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर बेबाक से अपनी राय रख रही हैं। किसान आंदोलन में अपनी राय रखने के बाद अब कंगना ने जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद को निशाने पर लिया है। दरअसल, शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए।
अब्दुल रशीद ने दावा किया कि उनकी बेटी से उन्हें जान का खतरा है। इसके साथ ही आरोप लगाए कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। वहीं अब कंगना ने शेहला के पिता का वीडियो शेयर कर इस पर तंज कसा है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी जिंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की जिंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।'
#TukdeTukdeGang Listen to Shehla Rashid's father she has received Rs 3 crore from Zahoor Watali , Rashid Engineer both arrested by NIA for terror funding . pic.twitter.com/LLEDEoESmi
— Chayan Chatterjee (@Satyanewshi) December 1, 2020
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। शहला के पिता अब्दुल रशीद ने दावा किया कि साल 2017 में उनकी बेटी अचानक ही कश्मीर की राजनीति में आ गई। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई, उसके बाद जेकेपीएम में शामिल हुई थी। इस राजनीतिक दल की स्थापना आईएएस अफसर शाह फैसल ने की थी।
अब्दुल रशीद ने बताया कि एमएलए इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपए के पैकेज की पेशकश की। टेरर फंडिंग मामले में इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं।
शहला ने दी सफाई
शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्ट इंसान हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट