तुर्की में भूकंप के झटकों से तबाह हुई कई जिंदगियां..दर्दनाक मंजर देख एक्ट्रेस ने मांगी मदद, कहा-हम लोगों को बचा नहीं पा रहे
2/7/2023 12:55:06 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोमवार का दिन तुर्की में संकटों के बादल लेकर आया और कई जिंदगियों को तबाह कर गया। 6 फरवरी 2023 को तुकी और सीरिया में एक के बाद एक तीन खतरनाक भूकंप आए और इससे गिरने वाली बिल्डिंगों में कई जिंदगियां दबकर रह गई। 24 घंटों में दहशत फैल गई है। सड़कों पर दर्द के मंजर है। तबाही के मंजर को देखने के बाद तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस Birce Akalay ने दुनियाभर से मदद की गुहार लगाई है।
एक्ट्रेस Birce Akalay ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमे अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबर मिल रही हैं। तबाही की जगह पर 9 घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था। इसकी वजह से 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। 3 एयरपोर्ट इस्तेमाल के लायक नहीं रहे हैं। उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में जमीनी रास्ते से पहुंचना मुश्किल है। इस नंबर के आगे बढ़ने की आशंका है। अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी। हम समय से रेस लगा रहे हैं। हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं है। #HelpTurkey.'
पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ना बिजली, ना संपर्क, ना नेचुरल गैस, ना ही कोई किसी को ढूंढ पा रहा है और न ही बचा पा रहा है... हम अपने लोगों को बचा नहीं पा रहे हैं।'
बता दें, तुर्की में सोमवार को तीन भूकंप आए, जिन्होंने पूरे देश को दहला दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भूकंपों की वजह से 2800 से ज्यादा इमारतें गिर गईं और इन इमारतों के नीचे 4000 से ज्यादा लोगों के मरने और 15000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती

Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

अभी खत्म नहीं हुआ कोविड-19: रोजाना नए मामलों में हुई बढ़ौतरी, 24 घंटे में आए इतने नए संक्रमित केस

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब