लापरवाही के कारण कोरोना की चपेट में आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस एना कैम्प, फैंस से की मास्क पहनकर ही बाहर जाने की अपील
7/24/2020 12:12:10 PM

लंदन. हॉलीवुड एक्ट्रेस एना कैम्प कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। लॉकडाउन में घर से सिर्फ एक बार बिना मास्क से निकलते ही वो कोरोना को शिकार हो गई। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है और साथ ही उन्होंने फैंस को बिना मास्क से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है।
एना ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हाय फ्रेंड्स... मुझे ये बताना मेरी जिम्मेदारी लगी की मुझे कोरोना हो गया है। हालांकि मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया था लेकिन मैं पिछले तीन हफ्तों से काफी बीमार महसूस कर रही हूं और अब भी शरीर में सुस्ती बनी हुई है। मैं बहुत ज्यादा सुरक्षित थी। मैंने मास्क पहना था. हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल किया. एक बार, जब दुनिया पहले की तरह निकलने लगी तो मैंने पब्लिक प्लेस में बिना मास्क पहने बाहर जाने का फैसला किया। एक बार, और मुझे कोरोना हो गया। मुझे लगता है कि शायद ये बस उसी एक बार की वजह से हुआ है। लोग कह रहे हैं कि ये किसी फ्लू की तरह है लेकिन मुझे फ्लू नहीं हुआ है, और ये जाहिर तौर पर वो नहीं है।''
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मेरा टेस्ट चेंज हो गया, सूूंघने की शक्ति कम हो गई। इसके अलावा जी मिचलाना, बहुत ज्यादा थकान, सायनस, पेट खराब रहना, नजला, उल्टी और बुखार जैसे लक्षण भी मुझमें दिखाई दे रहे हैं।
एना ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मरी नहीं, सभी लोग मेरी किस्मत जैसे नहीं होते। आप अपना ध्यान रखे, मास्क पहने। ये किसी को भी हो सकता है। एक मास्क पहनने से काफी जिंदगियां बच सकती हैं। उन सबका धन्यवाद करती हूं जिसने मेरे लिए दुआएं कीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति